हज के मुबारक सफर पर जाएंगे 2050 आजमीन
मुरादाबाद : हर मुसलमान की हज के मुबारक सफर पर जाने की ख्वाहिश होती है। आवेदन अधिक होने की वजह से हर साल हज कमेटी ऑफ इंडिया को लाटरी से आजमीन का चयन करना पड़ता था लेकिन, इस बार आवेदनों की संख्या घटने से लाटरी की नौबत ही नहीं आई। कोटे से कम संख्या होने की वजह से सभी आजमीन को हज कमेटी ने मंजूरी दे दी।…